Saharsa : सहरसा जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक व्यक्ति की सिर कटी बॉडी मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. यह वाक्या पतरघट थाना क्षेत्र के गोलमा फ़ोरसाहा सड़क किनारे की है. पतरघट थाना पुलिस को इस घटना की सूचना शनिवार मध्य रात्रि मिली. इंफॉर्मेशन मिली की सड़क किनारे केवल युवक का धड़ पड़ा था और सिर गायब था. पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि व्यक्ति की निर्मम हत्या के बाद अपराधी ने उसके सिर काटकर अपने साथ ले गए. पुलिस स्पॉट पर फॉरेंसिक और डॉग स्क्वॉड टीम को बुलाकर मामले की जांच में जुट गई है. मृतक की शिनाख्त गोलमा गांव के निवासी निर्मल साह के रूप में हुई है. इधर, जिले के चार अलग अलग थानों की पुलिस मृतक के सिर को खोजने में जुटी है.
परिवार वालों ने धड़ देखकर निर्मल साह की पहचान की है. मृत निर्मल साह के बड़े बेटे रवि कुमार ने बताया कि उनके पिता हर रोज की तरह शनिवार के दिन दोपहर तीन से चार बजे के बीच गोलमा थाना क्षेत्र के ही फोरसाहा के समीप फास्ट फूड बेचने गए थे. रोजाना रात नौ बजे तक वह घर लौट आते थे. लेकिन शनिवार रात 10 बजे तक घर नहीं लौटे, इस बीच जब उनके मोबाइल पर फोन किया गया तो वह फोन भी नहीं उठा रहे थे. इसके बाद हमलोग ग्रामीणों की मदद से उनकी खोजबीन की तो फोरसाहा के सड़क किनारे उनकी सिर कटी लाश देख सन्न रह गए. रवि कुमार ने बताया कि पुलिस से अपील है कि वह इस मामले को गंभीरता से ले और हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी करे. पुलिस का कहना है कि सिर की तलाश जारी है. धड़ को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
Also Read : साउथ सुपर स्टार राम चरण बनाए गए कैंपा के नये ब्रांड अम्बेसडर