नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) के PCS प्री और RO/ARO (समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी) परीक्षा की तिथियों को लेकर छात्रों का आंदोलन सोमवार 11 नवंबर को प्रयागराज में शुरू हुआ, जो मंगलवार 12 नवंबर को भी जारी रहा. छात्रों का विरोध आयोग द्वारा दो दिन में इन परीक्षाओं को आयोजित करने के निर्णय के खिलाफ है.
आंदोलनकारियों ने सोमवार को आयोग के मुख्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन शुरू किया. छात्र-छात्राओं का आरोप है कि UPPSC ने परीक्षा तिथियों के बीच बहुत कम अंतर रखा है और यह बदलाव छात्रों के भविष्य के साथ अन्याय है. छात्रों ने मंगलवार की सुबह फिर से धरने पर बैठकर अपनी मांगों को दोहराया. सोमवार रात को जो छात्र घर लौट गए थे, वे मंगलवार सुबह फिर से आयोग के मुख्यालय के गेट पर एकत्रित हो गए और आंदोलन जारी रखा.
सोमवार की शाम तक हजारों छात्र लोक सेवा आयोग के गेट पर एकत्रित हो गए थे और परीक्षा की तिथियों में बदलाव की मांग कर रहे थे. छात्रों ने मोबाइल फोन की टार्च जलाकर एकता का प्रदर्शन किया. छात्रों का कहना है कि दो दिन में परीक्षा कराने से उन्हें तैयारी करने में कठिनाई हो रही है, और वे चाहते हैं कि आयोग अलग-अलग शिफ्टों में परीक्षा आयोजित करे.
पुलिस ने छात्रों को आयोग के गेट के पास पहुंचने से रोकने के लिए बैरिकेड्स लगाए, लेकिन छात्रों की भीड़ ने पुलिस के बैरिकेड्स को पार करते हुए गेट तक पहुंचने में सफलता पाई और धरने पर बैठ गई. पुलिस ने छात्रों को तितर-बितर करने की कोशिश की, लेकिन आंदोलनकारी छात्र फिर से एकत्रित हो गए.