देवघर : झारखंड की घाटवाल और खेतौरी जाति को अनुसूचित जनजाति की श्रेणी में शामिल करने के लिए गृहमंत्री जल्द ही इस पर आगे की कार्यवाही करेंगे. असम से भी पांच जातियों के लोगों को अनुसूचित जनजाति की श्रेणी में शामिल करने के लिए चुनाव के बाद गृहमंत्री बैठक कर निर्णय लेंगे. ये बातें भारत सरकार के केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री जुएल उरांव ने सोमवार सुबह गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे के आवास पर आयोजित पत्रकारवार्ता में कहीं.
सिदो-कान्हू शोध केंद्र के लिए मंत्रालय देगी 500 करोड़
उन्होंने कहा कि सिदो-कान्हू शोध केंद्र के लिए जनजातीय मंत्रालय की ओर से 500 करोड़ रुपए आवंटित किया जाएगा. पहले प्रदेशों में राज्य स्तरीय ट्राईबल रिसर्च सेंटर हुआ करता था, लेकिन अब नेशनल ट्राइबल इंस्टीट्यूट बनाया गया है. जहां जनजातीय संग्रहालय और इतिहास का डॉक्यूमेंटेशन हो रहा है. ट्राइबल डायलॉग को एआई द्वारा ट्रांसलेट कर उसे हिंदी और अंग्रेजी कर लोगों के बीच पहुंचाया जा रहा है. उत्कर्ष ग्राम बिरसा मुंडा आवास योजना के तहत 80 हजार करोड़ का पैकेज दिया गया है. इसके तहत 63834 गांव में पुल-पुलिया, सड़क समेत अन्य बुनियादी सुविधाओं से जुड़े कार्य होंगे. देश के 549 जिले के 2292 प्रखंड में उक्त योजना को लागू किया जा रहा है
जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनेगी बिरसा मुंडा की जयंती, 15 को जमुई में रहेंगे पीएम मोदी
15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाया जाएगा. क्योंकि झारखंड में विधानसभा चुनाव चल रहा है, इस कारण यह दिवस झारखंड के पड़ोसी जिले जमुई (बिहार) में मनाया जाएगा. जमुई में 15 नवंबर को आयोजित जनजातीय गौरव दिवस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जमुई में आयोजित जनजातीय गौरव दिवस मैं कई तरह के कार्यक्रम होंगे. इस कार्यक्रम में जमुई तथा आसपास के इलाकों के जनजातीय समाज के लोग भाग लेंगे. इसमें प्रदर्शनी लगाई जाएगी. बिरसा मुंडा की थीम को लेकर चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसके विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा. जनजातीय गौरव दिवस पर जमुई में भी प्रधानमंत्री बड़े पैकेज की घोषणा कर सकते हैं.
देश के 500 जिलों में भी मनाया जाएगा जनजातीय गौरव दिवस
इसके अलावा देश के 27 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में भी जनजातीय गौरव दिवस मनाया जाएगा, जिसमें संबंधित राज्य के राज्यपाल और मुख्यमंत्री शामिल होंगे. देश के 500 जिले में भी जिला स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस मनाया जाएगा. इस दौरान प्रधानमंत्री कुछ जिलों के जनजातीय समाज के लोगों से बात भी कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि बिरसा मुंडा कि बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातू में जनजातीय मंत्रालय की ओर से गांव के विकास के लिए फंड आवंटित किए गए हैं, जिससे वहां कई विकास के कार्य हो रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बिरसा मुंडा के गांव पहुंचकर उनके वंशजों से मुलाकात की थी. लेकिन इस बार चुनाव के कारण बिरसा मुंडा के गांव में सरकारी अधिकारी जनजातीय गौरव दिवस मनाएंगे. स्कूल, कॉलेज के अलावा एकलव्य मॉडल विद्यालय में भी बिरसा मुंडा की जयंती मनाई जाएगी. जमुई में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर बिहार के डिप्टी चीफ मिनिस्टर समेत अन्य अधिकारियों के साथ बैठकें भी हो चुकी है. जमुई के कार्यक्रम स्थल का जायजा भी लिया जा चुका है. कहां प्रधानमंत्री का कार्यक्रम होगा, कहां उनका हेलीकॉप्टर लैंड होगा, यह सब तैयारी पूरी हो चुकी है. प्रेसवार्ता में गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे भी मौजूद थे.
Also Read: झारखंड के इस ग्रामीण बैक से 10.30 लाख की हुई चोरी