पटना: झारखंड के विधायकों को हैदराबाद शिफ्ट किए जाने के बाद बिहार कांग्रेस के विधायकों को भी हैदराबाद रवाना कर दिया गया है. बता दें की आगामी 12 फरवरी को सीएम नीतीश कुमार को विधानसभा में बहुमत साबित करना है. कांग्रेस को डर है की कहीं इस दौरान उनके विधायक टूट नया जाए इसलिए उन्हे हैदराबाद शिफ्ट कर दिया गया है. शनिवार को दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में बिहार कांग्रेस के विधायकों की बैठक हुई थी जिसके बाद यह फैसला लिया गया कि विधायकों को हैदराबाद भेजा जाएगा. बिहार कांग्रेस के 16 विधायक हैदराबाद पहुंच गए हैं. वहीं बाकी के 3 विधायक बाद में हैदराबाद जाएंगे.
बता दें कि नीतीश कुमार ने 28 जनवरी को 8 मंत्रियों के साथ 9वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. विजय सिन्हा (डिप्टी सीएम), सम्राट चौधरी (डिप्टी सीएम), विजय कुमार चौधरी, डॉ. प्रेम कुमार, ब्रिजेंद्र प्रसाद यादव, सुमित कुमार सिंह, संतोष कुमार, श्रवण कुमार नीतीश कुमार की नई कैबिनेट का हिस्सा बनें हैं. वहीं विधानसभा के नए स्पीकर का चुनाव 12 फरवरी को किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: रामगढ़ पहुंची भारत जोड़ो न्याय यात्रा, खुली जीप से राहुल गांधी ने भरी हुंकार