रांची: सीएम चंपाई सोरेन बुधवार को कांटाटोली और सिरमटोली फ्लाईओवर का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे. खेलगांव में सर्वजन पेंशन योजना की पहली किस्त का वितरण करने के बाद वह सीधे कांटाटोली पहुंचे. उन्होंने फ्लाई ओवर के निर्माण कार्य का बारीकी से निरीक्षण किया. वहीं संबंधित कंपनी के अधिकारियों को काम में तेजी लाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि फ्लाईओवर का काम जल्द से जल्द पूरा करे. सीएम ने कांटाटोली फ्लाई ओवर का निरीक्षण किया. इसके बाद कांटाटोली से लेकर सिरम टोली तक बनने वाले फ्लाई ओवर के निर्माण कार्य का जायजा लिया. उन्होंने जुडको के अधिकारियों की क्लास लगाई. उन्होंने कई जगह पर काम में ढिलाई पर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने काम में तेजी लाने को कहा. साथ ही उन्होंने कहा कि कोशिश करें कि जुलाई के महीने में कांटाटोली फ्लाई ओवर का उद्घाटन कर दिया जाए.

सीएम ने जुडको के अधिकारियों से कहा कि एक तरफ फ्लाईओवर का काम ठीक चल रहा है. दूसरी ओर काम की रफ्तार धीमी है. उन्होंने कहा कि अब हर हफ्ते फ्लाईओवर काम का रिव्यू किया जाएगा. जनता की यह बहुप्रतिक्षित मांग है. इसलिए मैं खुद से निरीक्षण करने आया हूं. जहां तक फ्लाईओवर पूरा होने की बात है तो 2024 में ही इसे आम जनता के लिए चालू कर दिया जाएगा. जिससे कि लोगों को परेशानी नहीं होगी.

ये भी पढ़ें: नीतीश सरकार ने होली से पहले शिक्षक और कर्मचारियों को दिया ‘गिफ्ट’, जारी किए वेतन के 221.79 करोड़ रुपये

ये भी पढ़ें: JUVSS कल झारखंड ऊर्जा विकास निगम मुख्यालय का करेगा घेराव   

ये भी पढ़ें: ट्रांसफर-पोस्टिंग पर साजिद जफर ने उठाया सवाल, सोशल मीडिया पर शेयर की मन की बात

ये भी पढ़ें: 14 मार्च तक मुफ्त में अपडेट कर सकते हैं Aadhaar, जानें क्या है प्रक्रिया

Share.
Exit mobile version