रांची : पलामू में तैनात सब इंस्पेक्टर रमाकांत राय समेत 12 पुलिस अधिकारी को डिमोट कर दिया गया है. आउट ऑफ टर्न प्रमोशन से ये सभी दारोगा बने थे. अब हाई कोर्ट के आदेश पर सब इंस्पेक्टर से वापस कांस्टेबल बना दिया गया है. वहीं डीजीपी के आदेश पर डीआईजी कार्मिक ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है. बांसजोर ओपी में तत्कालीन सिमडेगा जिला बल के पुलिसकर्मी तैनात थे. एसआई से कांस्टेबल बनाए गए पुलिसकर्मियों में धनंजय कुमार सिंह, सुखराम नाग, संजय कुमार शर्मा (वर्तमान बोकारो जिला बल), रमाकांत राय (वर्तमान पलामू जिला बल), विशु उरांव, उपेंद्र कुमार राय (वर्तमान सरायकेला जिला बल), मारवाड़ी उरांव,  अयोध्या उरांव (वर्तमान देवघर जिला बल), सलन पॉल केरकेट्टा (वर्तमान धनबाद जिला बल), महेश्वर महतो (वर्तमान रामगढ़ जिला बल), भूतनाथ सिंह मुंडा (वर्तमान चाईबासा जिला बल), मो अबरार (वर्तमान हजारीबाग जिला बल) और इंस्पेक्टर अमरनाथ-2 (मृतक) को एसआई में डिमोट किया गया है.

उग्रवादी हमले में दिखाया था साहस

बता दें कि 1-2 जनवरी 2008 की रात सिमडेगा के बांसजोर ओपी पर उग्रवादियों ने हमला कर दिया था. इसके बाद हमले में पुलिसकर्मियों ने अपना साहस दिखाया था. इस बहादुरी के लिए सिमडेगा के तत्कालीन एसपी ने आउट ऑफ टर्न प्रमोशन की अनुशंसा की थी. इसके बाद प्रमोशन देकर एसआई बनाया गया था. सिमडेगा जिला बल के तत्कालीन पुलिसकर्मी अरुण कुमार ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर बताया था कि प्रमोशन के समय उन्हें दरकिनार कर दिया गया. इसे लेकर ही हाईकोर्ट में याचिका दायर की गयी थी. हाईकोर्ट ने उसके पक्ष में 16 दिसंबर 2022 को आदेश दिया था. आदेश को लेकर न्यायालय की अवमानना दायर की गयी थी. इसके बाद भी हाईकोर्ट ने 16 जनवरी 2024 को आदेश जारी किया था. इसके बाद गृह विभाग ने कार्रवाई का निर्देश दिया था. पुलिस मुख्यालय ने कार्रवाई करते हुए इन लोगों को रिवर्ट करने का आदेश जारी किया.

Share.
Exit mobile version