गढ़वा: जिले के धुरकी प्रखंड थाना क्षेत्र से रविवार को संदिग्ध अवस्था में एक युवती का शव बरामद किया गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, और मामले की जांच शुरू कर दी है. फिलहाल, युवती की मौत की वजह का पता नहीं चल पाया है. घटना के बारे में युवती की मां ने बताया कि वह और उनकी बेटी परिवार के अन्य सदस्यों के साथ खाना खा रही थी. इसके बाद वह बर्तन धोने के लिए आंगन में चली गईं. कुछ देर बाद कमरे से हलचल की आवाज सुनाई दी, तो वह तुरंत दौड़कर अंदर गईं और देखा कि उनकी बेटी संदिग्ध अवस्था में अचेत पड़ी हुई थी.
घटना की सूचना परिजनों द्वारा ग्रामीणों को दी गई, जिन्होंने तुरंत धुरकी थाना की पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार कर गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया. धुरकी थाना के एएसआई शैलेंद्र कुमार ने बताया कि यह मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है. मृतका की मां के बयान पर मामला दर्ज किया गया है और पुलिस टीम हर पहलू की जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जिसके बाद युवती की मौत की असली वजह का खुलासा हो पाएगा.