रांची: दिव्यांगजन के सशक्तिकरण के उद्देश्य से भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय नामकुम के सीआरसी में शिविर के माध्यम से दिव्यांगजनों के बीच सहायक उपकरणों का वितरण किया गया. इसमें 639 दिव्यांगजनों के बीच 75 लाख रुपए से अधिक के उपकरण वितरित किए गए. एडिप योजना के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से केंद्रीय मंत्री वीरेन्द्र कुमार भी जुड़े. वहीं प्रमुख रूप से सांसद संजय सेठ मौजूद रहे. सांसद ने कहा कि इन सहायक उपकरणों के माध्यम से दिव्यांगजनों का जीवन सुगम हो सकेगा. वे भी अपने सपनों को नई उड़ान दे सकेंगे.
हर नागरिक की जरूरत का ख्याल
सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में देश के हर नागरिक की जरूरत का ख्याल रखा जा रहा है. इन शिविरों के आयोजन का उद्देश्य देश भर में एक समावेशी समाज के लिए एक दृष्टिकोण का निर्माण करना है. जिसमें दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण और गरिमामयी जीवनयापन सुनिश्चित हो. साथ ही दिव्यांगजनों के उत्थान और विकास के लिए समान अवसर प्रदान किया जा सके. वे समाज की मुख्य धारा से जुड़कर सुरक्षित और गरिमापूर्ण जीवन यापन कर सके. वितरण शिविरों के कार्यक्रम का आयोजन भारत सरकार के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा किया जा रहा है.
15 हजार दिव्यांगों को मिले उपकरण
सांसद ने कहा कि वर्षों से मेरे प्रयास से हर वर्ष रांची लोकसभा क्षेत्र में ऐसे शिविर का आयोजन अलग अलग प्रखंड मुख्यालयों में किया जा रहा है. इसका सुखद परिणाम यह है कि अब तक 15 हजार से अधिक दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण उपलब्ध कराए जा चुके हैं. इनमें कई अत्याधुनिक सहायक उपकरण हैं, जिनसे इनका जीवन पहले से आसान और बेहतर हुआ है. आज के शिविर में जिला रांची में चिन्हित दिव्यांगजनों लाभार्थियों को वितरित किये जाने वाले कुल सहायक उपकरणों मे ट्राईसाइकिल-148, बैटरी चलित ट्राईसाइकिल-111, फोल्डिगं व्हील चेयर 65, बैशाखी-150, वॉकिंग स्टिक (छड़ी)-38, रोलेटर-4, बीटीई (कान की मशीन)-88, सीपी चेयर-3, सुगम्य केन-5, ब्रेल केन, एडीएल किट (सेलफोन सहित-3) शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: पीएम विश्वकर्मा योजना पर बोले सीपी सिंह, हर वर्ग के उत्थान के लिए काम कर रही केंद्र सरकार
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन अपनी हालिया हिट फिल्म 'भूल भुलैया 3' की सक्सेस का…
नई दिल्ली: दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में संविधान दिवस के कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस सांसद…
This website uses cookies.