Joharlive Team
रांची। राजधानी से एक सनसनीखेज खबर आ रही है। यहाँ पर डीटीओ कार्यालय में लाइसेंस का काम कराने आये एक व्यक्ति की अचानक से मौत हो गई। व्यक्ति लाइन में खड़ा था और अचानक से चक्कर खाकर गिर पड़ा। जिसके बाद वहीं पर उसकी मौत हो गई। घटना के बाद डीटीओ कार्यालय में हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद लोगों में कोरोना से मौत को लेकर शक हो गया है। शव को वहीं छोड़ सभी लोग वहां से भाग खड़े हुये। आनन-फानन में डीटीओ ऑफिस को भी बंद कर दिया गया। काफी देर तक शव वहीं पड़ा रहा, जिसके बाद प्रशासन की सूचना पर एंबुलेंस वहां पहुंची और शव को रिम्स ले गई है। हालांकि, अभी तक मौत का मामला स्पष्ट नही हो सका है।