रांची: जेल से छूटने के बाद झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने मीडिया को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि आपको पता है और पूरे देश को पता है कि मैं किसलिए जेल गया था. न्यायालय ने अपना फैसला सुनाया है. मैं न्यायालय का आदर, सम्मान करता हूं. लेकिन कभी कभी ये चिंता होती है. वर्तमान समय में आज के राजनेता, समाजसेवी, पत्रकार जैसे लोग बड़े सुनियोजित तरीके से उनकी आवाज को बंद करने का प्रयास किया जा रहा है.

ये भी पूरे देश में किसी से छिपा नहीं है. न्याय पाने में जो वक्त लगता है वो सामान्य से महत्वपूर्ण वक्त होता है. एक झूठे मनगढ़ंत कहानी गढ़कर मुझे जेल के अंदर रखा गया. देश के अलग-अलग हिस्सों में कही पत्रकार बंद है. कहीं सरकार के विरूद्ध आवाज उठाने वाले लोग बंद, दिल्ली में सीएम जेल में बंद है. कई को मंत्री रहते हुए जेल में डाल दिया जा रहा है. न्याय की प्रक्रिया में महीने नहीं सालों लग रहे है.

जो लोग पूरी शिद्दत के साथ अपने दायित्वों का निर्वहण कर रहे है उन सबमें बाधाएं डाली जा रही है. आज मैं राज्य की जनता के बीच हूं. जो लड़ाई लड़ने का संकल्प हमने लिया है उसे जारी रखने का काम करेंगे. यह एक संदेश है पूरे देश के लिए कि किस तरीके से हमारे विरूद्ध षडयंत्र रचा गया.

Share.
Exit mobile version