गिरिडीह: जिले के भरकट्टा ओपी क्षेत्र चरगो मोड़ के समीप वाहन जांच के दौरान पुलिस ने शराब लोड एक मोटर साइकिल को जप्त किया. बता दें कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी. जिसके आधार पर भरकट्टा ओपी क्षेत्र चरगो मोड़ के समीप वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान एक अपाची मोटरसाइकिल को जांच के लिए रोका गया, लेकिन चालक ने नहीं रोका. जिसके बाद पुलिस ने उसका पीछा किया और उसे दबोचा. तभी पुलिस ने देखा की बाइक में लोड कार्टून और बोरा में 71.15 लीटर अवैध विदेशी शराब है. जिसकी कीमत लगभग 25363 रूपये बताई गई है. जिसके बाद पुलिस ने विदेशी शराब के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं आरोपी का नाम सिकंदर वर्मा बताया जा रहा है.