रांची : राजधानी की सड़कों पर कारोबारियों को निशाना बनाने वाले एक बड़े गिरोह का खुलासा रांची पुलिस ने किया हैं. रांची पुलिस की टीम ने सरगना धीरज जालान समेत पांच अपराधियों को पकड़ा हैं. पुलिस ने गिरोह के सरगना की निशानदेही पर वॉकी-टॉकी बरामद किया हैं. यह गिरोह छिनतई की घटना को अंजाम देने के बाद वॉकी-टॉकी का इस्तेमाल करता था. ताकि, पुलिस को गिरोह का लोकेशन या अन्य जानकारी नहीं मिल सकें. उक्त जानकारी सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने दी. उन्होंने कहा कि गिरोह का सरगना धीरज कुछ माह पूर्व ही जेल से निकला था. गोंदा थाना की पुलिस ने उसे जेल भेजा था. लेकिन, किस्मत खराब होने के कारण 11 सिंतबर को हुए 35 लाख लूट मामले में रांची पुलिस के हत्थे फिर चढ़ गया.

गिरोह के निशाने पर राजधानी के कई कारोबारी

गिरोह का सरगना धीरज जालान के निशाने पर राजधानी के सिर्फ कारोबारी वर्ग शामिल हैं. यह गिरोह कारोबारियों को इसलिए निशाना बनाता था क्योंकि गिरोह का सरगना धीरज जालान स्वंय उस समुदाय से आता हैं. सरगना धीरज जालान घटना को अंजाम देने से पूर्व कारोबारी के पैसों की निकासी और जमा की पूरी जानकारी रखता हैं. फिर घटना को अंजाम देकर रफूचक्कर हो जाता हैं.

20 लाख नकद, कार व 15 चोरी की बाइक के साथ पकड़ाया

रांची पुलिस की टीम ने सरगना धीरज जालान को 35 लाख लूटकांड मामले में पकड़ा हैं. पुलिस ने धीरज के पास से लूटा हुआ 20 लाख नकद, कार, 15 बाइक(चोरी का), दो वॉकी-टॉकी समेत अन्य सामानों के साथ पकड़ा हैं. पूरे मामले की जानकारी रांची के सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने दी. उन्होंने कहा कि कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोस के नेतृत्व में गठित टीम को यह सफलता मिली हैं. गिरफ्तार आरोपियों में धीरज जालान, हर्ष गुप्ता उर्फ निशु गुप्ता, सचित साहु उर्फ डीके, श्याम सुंदर जालान और अरुण कुमार भूइंया शामिल हैं.

क्या है मामला

एसबीआई बैंक में पैसा जमा करने के लिए जा रहे कारोबारी को बाइक सवार आरोपियों ने बड़ा तालाब स्थित शौचालय के पास निशाना बनाया था. आरोपियों ने 35 लाख से भरा बैग लूटकर बड़ा तालाब होते हुए हरमू बाइपास की तरफ भागे थे. फिर पीड़ित ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद डेली मार्केट थाने की पुलिस ने जांच शुरु की और पांच आरोपियों को अलग-अलग जगहों से पकड़ा हैं.

Share.
Exit mobile version