नई दिल्ली : तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले किसानों से जुड़ा फैसला लिया. उन्होंने पीएम किसान निधि की 17वीं किस्त जारी करने की फाइल पर हस्ताक्षर किए. इससे देश भर के 9.3 करोड़ किसानों को लाभ मिलेगा. इस फैसले के बाद किसानों को करीब 20 हजार करोड़ रुपये बांटे जाएंगे. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “हमारी सरकार किसान कल्याण के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. इसलिए यह उचित है कि कार्यभार संभालने के बाद हस्ताक्षरित पहली फाइल किसान कल्याण से संबंधित है. हम आने वाले समय में किसानों और कृषि क्षेत्र के लिए और भी अधिक काम करते रहना चाहते हैं.

किसानों को दिये जाते हैं 6000 रुपये सालाना

इससे पहले पीएम किसान योजना के तहत देश के करोड़ों किसानों को फरवरी महीने की 28 तारीख को 16वीं किस्त के पैसे बैंक खातों में भेजे गए थे. केंद्र सरकार देश के किसानों को आर्थिक मदद देने के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना चला रही है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत 24 फरवरी 2019 को हुई थी. इसके तहत किसानों को सालाना 6,000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है. पीएम किसान सम्मान योजना के तहत यह राशि 2000-2000 रुपए की तीन समान किश्तों में किसानों के बैंक खातों में भेजी जाती है.

पैसा खाते में आया या नहीं ऐसे चेक करें

  1. पीएम किसान पोर्टल https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं.
  2. “किसान कॉर्नर” पर क्लिक करें.
  3. “बेनिफिश्यरी लिस्ट” ऑप्शन को चुनें.
  4. राज्य, जिला, तहसील, ब्लॉक और गांव जैसे जरूरी डिटेल्स भरें.
  5. “गेट रिपोर्ट” बटन पर क्लिक करें.
  6. यहां बेनिफिश्यरी लिस्ट में अपका नाम दिख जाएगा.
  7. अगर समस्या आ रही तो हेल्पलाइन (1800-115-5525) पर संपर्क करें.
Share.
Exit mobile version