पाकुड़: आज मनीष कुमार ने 32वें उपायुक्त के रूप में पदभार ग्रहण किया. उन्होंने मृत्युंजय कुमार बरनवाल से कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पदभार संभाला. मनीष कुमार 2018 बैच के IAS अधिकारी हैं. इससे पहले जमशेदपुर में पूर्वी सिंहभूम के डीडीसी के रूप में कार्यरत थे. पदभार ग्रहण करने के बाद मनीष कुमार ने कहा कि उनकी प्राथमिकता सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना होगा. इसके साथ ही, उन्होंने जिले में विधि व्यवस्था को सख्त बनाए रखने का भी आश्वासन दिया. दुर्गा पूजा के संदर्भ में उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन सरकार की गाइडलाइन का पालन करेगा. वहीं असामाजिक तत्वों से उन्होंने हुड़दंग नहीं करने की अपील की. साथ ही कहा कि सौहार्द्र बिगाड़ने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. वहीं उनसे सख्ती से निपटा जाएगा.

Share.
Exit mobile version