श्रीनगर : नॉर्थ कश्मीर में एलओसी से सटे उरी (बारामुला) सेक्टर शनिवार को उस समय गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा, जब आतंकियों ने अपने ठिकाने की तरफ आते देख सुरक्षाबलों से बच निकलने के लिए फायरिंग कर दी. सुरक्षाबलों ने तुरंत अपनी पोजीशन ली और जवाबी फायर किया. घेराबंदी में तीन से चार आतंकियों के फंसे होने की सूचना है. यह मुठभेड़ अग्रिम गांव हथलंगा के बाहरी छोर पर हो रही है. यहां घना जंगल, नाला और कुछ खाली घर भी हैं. संबधित अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को बीती रात अपने तंत्र से पता चला था कि हथलंगा के पास आतंकियों का एक दल देखा गया है. इस तरह अनंतनाग के बाद अब बारामुला में आतंकवादियों और जवानों के बीच मुठभेड़ जारी है. दोनों ओर से जवाबी फायरिंग हो रही है. आतंकियों ने अपने ठिकाने की तरफ आते देख सुरक्षाबलों से बच निकलने के लिए गोली चलाई. वहीं इस घेराबंदी में तीन से चार आतंकी फंसे हैं. यह मुठभेड़ अग्रिम गांव हथलंगा के बाहरी छोर पर हो रही है.
खबर मिलते ही पुलिस और सेना के एक संयुक्त कार्यदल ने उसी समय घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया. आज तड़के जवान तलाशी लेते हुए जब आगे बढ़ रहे थे तो आतंकियों ने उनकी घेराबंदी तोड़ भागने के लिए उन पर फायर कर दिया. जवानों ने भी अपनी पोजीशन ली और जवाबी फायर किया. आतंकियों ने जवानों पर राइफल ग्रेनेड और यूबीजीएल भी दागे हैं. बता दें कि बीते शुक्रवार को उरी सेक्टर में ही सुरक्षाबलों ने लश्कर ए तैयबा के दो स्थानीय आतंकियों को गिरफ्तार किया था.
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन अपनी हालिया हिट फिल्म 'भूल भुलैया 3' की सक्सेस का…
This website uses cookies.