रांची : झारखंड की राजधानी रांची में सभी निजी, सरकारी व अल्पसंख्यक स्कूलों को आज 28 नवंबर को बंद (School Closed) कर दिया गया है. इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा आदेश जारी किया गया है, इसमें बताया गया है कि बच्चों की सुरक्षा व हितों का ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है. बता दें कि आज 28 नवंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी मंत्रिपरिषद का शपथ ग्रहण है. इस समारोह के मद्देनजर शहर में भारी भीड़ और जाम की संभावना है. इस आयोजन के चलते रांची के सभी स्कूल प्रकार के बंद रहेंगे.
क्या है डीईओ का आदेश
आदेश में बताया गया है कि रांची के मोराबादी मैदान में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में लगभग एक लाख लोग जुटने का अनुमान है, जिससे शहर में यातायात व्यवस्था प्रभावित हो सकती है. विशेष रूप से, स्कूल बसों में यात्रा कर रहे बच्चों को जाम में फंसने की आशंका है. कई अभिभावकों ने इस संबंध में विद्यालय प्रशासन से संपर्क कर 28 नवंबर को स्कूलों को बंद रखने का अनुरोध किया था, जिसे ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है.
Also Read: इंडियन डिप्लोमैट का रूस की सोनिया पर आया दिल, बाबामंदिर में रचाई शादी