रांची : पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने सदन में कहा कि झारखंड की जनता ने 24 सालों में पक्ष और विपक्ष दोनों को सरकार चलाने का मौका दिया, लेकिन राज्य की हालत आज भी नहीं सुधरी है. आखिर हम किसे दोष दें. किसपर आरोप लगायें. उन्होंने कहा कि राज्य में बदले हालात के बीच उन्हें भी मुख्यमंत्री बनकर कुछ दिन राज्य की सेवा करने का मौका मिला, लेकिन लोकतंत्र में गठबंधन के निर्णय से चलना पड़ता है. ईडी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि झारखंड केंद्रीय एजेंसियों का प्रयोगशाला बन गया है.