Johar Live Desk : लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ शुक्रवार को हुए मुकाबले में तिलक वर्मा को रिटायर्ड आउट नियम के तहत उन्हें मैदान छोड़ कर जाना पड़ा, उन्होंने अपनी पारी के दौरान बड़े शॉट्स नहीं लगाए , इसलिए मुंबई इंडियंस ने उन्हें रिटायर्ड आउट कर दिया और उन्हे पवेलियन वापस बुला लिया । तिलक वर्मा ने 23 गेंदें में 25 रन बनाए। मुंबई इंडियंस ने तिलक वर्मा के जगह पर मिशेल संतनेर को बलेबाजी के लिए भेजा। लेकिन फिर भी ये मैच मुंबई इंडियंस 12 रनों से हार गई।
रिटायर्ड आउट एक ऐसा नियम है, जिसमें एक टीम अपने बल्लेबाज को बिना अंपायर की अनुमति के पारी से बाहर बुला सकती है। इसका मतलब है कि खिलाड़ी को खेल से बाहर कर दिया जाता है, और वह फिर से बल्लेबाजी के लिए नहीं आ सकता। यह नियम तब लागू होता है जब कोई बल्लेबाज ठीक से रन नहीं बना पा रहा हो।
चोट के कारण खिलाड़ी बाहर जा सकता है, और फिर वह पारी खत्म होने से पहले वापसी कर सकता है, लेकिन रिटायर्ड आउट में ऐसा नहीं होता। अगर किसी बल्लेबाज को रिटायर्ड आउट किया जाता है, तो वह वापस खेलने नहीं आ सकता, जब तक कि विरोधी टीम और अंपायर से अनुमति न मिले।
आईपीएल में सबसे पहले रिटायर्ड आउट होने वाले बल्लेबाज आर अश्विन हैं । 2022 सीजन में अश्विन राजस्थान रॉयल्स टीम के लिए खेलते थे, उस सीजन वह एक मैच में रिटायर्ड आउट होकर बाहर गए थे । अश्विन आईपीएल के पहले रिटायर्ड आउट होने वाले बल्लेबाज हैं । बाद में 2023 में अथर्व तायडे और साई सुदर्शन भी इस नियम के तहत बाहर हुए थे ।
Also Read : मशहूर रैपर Travis Scott दिल्ली में मचाएंगे धूम… जानिये कब
Also Read : पिकअप वैन ने ली 23 की जान, 20 लहुरहान
Also Read : अनंत अंबानी की पदयात्रा में जुड़ते जा रहे लोग
Also Read : श्रीलंका में हुआ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का Grand welcome, 10 Projects पर होगी वार्ता