- भी टीमें हिन्दपीढ़ी के बाहरी क्षेत्र में करेंगी कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग
- इसके साथ ही इस पूरे क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति में कोरोना के लक्षणों की जांच की जाएगी
Joharlive Team
रांची। राजधानी रांची में मंगलवार को कोरोना का एक पॉजिटिव मामला सामने आने के बाद बुधवार को उपायुक्त राय महिमापत रे ने सभी आलाधिकारियों की आपात बैठक बुलाई। बैठक में हिन्दपीढ़ी के जिस क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव का मामला सामने आया उस पूरे क्षेत्र के आउटर हिस्से की मैपिंग के बाद घर-घर जा कर कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग एवं कोविड के लक्षणों की जांच हेतु हेल्थ केयर की 100 टीमें रवाना की जाएंगी।
बैठक में श्री रे ने निदेश दिया कि कोविड एक बेहद ही संवेदनशील मामला है। इसलिए एक एक व्यक्ति तक प्रशासन की पहुंच बेहद जरूरी है। एक-एक व्यक्ति के घर घर जा कर किसी में भी कोरोना के लक्षण हैं क्या, इसकी जांच सनिश्चित की जाएगी।
इसके अतिरिक्त कोरोना के किसी भी संभावित मामले की सीधी जानकारी उपायुक्त कार्यालय सहित वरीय पुलिस अधीक्षक तक पहुंचाई जाए। सभी बीडीओ एवं सीओ को इस संबंध में निदेश भेज दिया गया है।
इसके अतिरिक्त उपायुक्त श्री रे ने रिम्स में एक डेस्क तैयार करवाने का निदेश दिया है। इसके साथ ही वहां एक मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल की नियुक्ति करने का निदेश दिया गया है। इसके साथ ही सभी आने जाने वाले की एंट्री करवाने का निदेश दिया गया है।
कल सदर अस्पताल रांची में सभी टीमों को ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके साथ ही 11 बजे सभी टीमों को हिन्दपीढ़ी क्षेत्र में जांच के लिए रवाना कर दिया जाएगा। जरूरी संख्यां में पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति करने का भी निदेश दिया गया है।