रांची: जमीन घोटाला मामले में मंगलवार 25 जून को जमीन कारोबारी शेखर कुशवाहा को 10 दिनों की रिमांड के बाद पीएमएलए की विशेष अदालत में पेश किया गया. इस दौरान ईडी ने शेखर कुशवाहा और पूछताछ की आवश्यकता नहीं बताते हुए उसे जेल भेजने का आग्रह किया. जिस पर कोर्ट ने उसे 27 जून तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेजने का निर्देश दिया.
बता दें कि जमीन घोटाला मामले में शेखर कुशवाहा के ठिकाने पर ईडी दो बार 22 अप्रैल 2023 एवं 16 अप्रैल 2024 को छापेमारी कर चुकी है. ईडी ने बुधवार को ईडी के हीनू स्थित जोनल कार्यालय में पूछताछ के लिए उसे बुलाया था. इस दौरान संतोष जनक जवाब नहीं मिलने पर उसे गिरफ्तार कर लिया था. वह बड़गाई अंचल के गाड़ी मौजा के 4.83 एकड़ जमीन की खरीद बिक्री में शामिल है.
शेखर कुशवाहा ने अपने सहयोगी प्रियरंजन सहाय, सद्दाम हुसैन, विपिन सिंह, इरशाद अंसारी, अफसर अली के साथ मिलकर राजस्व कर्मी भानु प्रताप प्रसाद की मिलीभगत से वर्ष 1971 की फर्जी सेल डीड तैयार की थी. साथ ही कोलकाता के रजिस्ट्री कार्यालय में रखें मूल दस्तावेज से छेड़छाड़ कर इस सेल डीड को तैयार किया गया था