ग्रेटर नोएडा : अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच चल रहे एकमात्र टेस्ट मैच को आज (13 सितंबर) रद्द कर दिया गया. ग्रेटर नोएडा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित इस मैच को खराब मौसम और व्यवस्थागत समस्याओं के कारण खेले जाने की स्थिति में नहीं लाया जा सका.
पांचवें दिन भी नहीं खेला जा सका मैच
लगातार बारिश के कारण टेस्ट मैच का पांचवां और अंतिम दिन भी खेला नहीं जा सका. ग्राउंड और पिच को ढकने के लिए कवर (दरी) और पंखे टेंट हाउस से मंगाए गए थे, लेकिन इसके बावजूद मैच को रद्द कर दिया गया.
बिना एक गेंद फेंके रद्द हो गया टेस्ट मैच
इस टेस्ट मैच के रद्द होने से भारतीय क्रिकेट इतिहास में एक नई घटना जुड़ गई है. 91 वर्षों में यह पहला मौका है जब भारतीय धरती पर कोई टेस्ट मैच पूरी तरह से रद्द किया गया है. भारत ने पहला टेस्ट मैच 1933 में मुंबई (जिमखाना ग्राउंड) में आयोजित किया था. इस बार, बिना एक भी गेंद फेंके टेस्ट मैच को रद्द करने की यह पहली घटना है.