देवघर : मधुपुर अनुमंडल पदाधिकारी सह अनुमंडल दंडाधिकारी दिनेश कुमार यादव के सभी न्यायालयों का अनुमंडल अधिवक्ता संघ, मधुपुर के अधिवक्तागण बहिष्कार किया।
अनुमंडल अधिवक्ता संघ, मधुपुर के महासचिव श्याम सुंदर भैया एवं प्रशासनिक सचिव जितेन्द्र कुमार द्वारा संयुक्त ब्यान जारी कर कहा गया कि, इस बहिष्कार का मुख्य कारण यह है कि विगत दिनांक 18 जुलाई को अनुमंडल पदाधिकारी, मधुपुर के राजस्व न्यायालय में सुनवाई के दौरान एसडीओ दिनेश कुमार यादव द्वारा अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सह अधिवक्ता मुरारी प्रसाद सिंह के साथ खुले न्यायालय में अभद्र व्यवहार किया गया तथा इससे पूर्व अन्य कई अधिवक्ताओं को भी अपमानित कर चुके है.
इसलिए इनके विरुद्ध संघ द्वारा अधिवक्ताओ के साथ आकस्मिक आम बैठक कर इनके न्यायालय का बहिष्कार किया गया, इस बहिष्कार का आज बारहवां दिन है। वहीं आरोप लगाते हुए कहा गया कि एसडीओ द्वारा भोले-भाले मोवक्किलों को अपने कार्यालय में बुलाकर उनके केश रेकॉर्ड में पक्षकारों के हित/अनहित में विधि एवं तथ्यों के विरुद्ध आदेश पारित किया जा रहा है.
जिससे क्षेत्र के मोवक्किलों को उचित इंसाफ नहीं मिल पा रहा है। दूसरी ओर अनुमंडल के विभिन्न थाना से प्राप्त सैकड़ों अप्राथमिकी प्रतिवेदन पर विधि सम्मत पक्षकारों को सूचना निर्गत नहीं किये जाने से क्षेत्र के लोगों में काफी असंतोष है तथा क्षेत्र की विधि-व्यवस्था भी प्रभावित हो रही है। मधुपुर अधिवक्ताओं ने एसडीओ दिनेश कुमार यादव का अविलम्ब स्थानांतरण किये जाने की मांग झारखंड के राज्यपाल के साथ-साथ राज्य के मुख्यमंत्री एवं संबंधित मंत्री तथा संबंधित अधिकारीगण को पत्र भेजकर हटाने की मांग की है।