रामगढ़: जिला अधिवक्ता संघ रामगढ़ के सम्मानित अधिवक्ता भैरव ठाकुर के साथ सुबह अपनी कार लगाने के दौरान मुख्यालय अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजीव मिश्रा द्वारा दुर्व्यवहार किए जाने की जानकारी अधिवक्ताओं को मिली. इस घटना की जानकारी मिलने पर अधिवक्ताओं द्वारा दोपहर 2:00 बजे से 5:00 बजे तक अधिवक्ता भवन के बाहर रोड को जामकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की गई एवं 5:00 बजे अधिवक्ता संघ के परिसर में अधिवक्ताओं का एक आम सभा बुलाई गई. जिसमें सभी अधिवक्ता से चर्चा करने के पश्चत यह निर्णय लिया गया कि कल पुलिस अधीक्षक रामगढ़ को सारी घटना संबंधित एक आवेदन देकर 12 घंटा के अंदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का अनुरोध किया जाएगा. साथ ही कल सभी अधिवक्ता काला बिल्ला लगाकर न्यायिक कार्य का निष्पादन करेंगे. यदि पुलिस अधीक्षक द्वारा 12 घंटा के अंदर कोई कार्यवाही नहीं की जाती हैं तो शुक्रवार को सुबह 11:00 बजे से अधिवक्ता नेशनल हाईवे को जाम करेंगे. इसकी सूचना प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, मुख्य न्यायाधीश, राज्य सरकार को भी देने का निर्णय लिया गया.