बोकारो : बेरमो को जिला बनाने की मांग को लेकर अधिवक्ता संघ बेरमो तेनुघाट के द्वारा कामेश्वर मिश्रा की अध्यक्षता में बैठक की गई. अधिवक्ता संघ के महासचिव वकील प्रसाद ने बताया कि जब बेरमो जिला की सभी अहर्ता रखता है तो फिर सरकार इस पर विचार क्यों नहीं करती है. इससे छोटे -छोटे अनुमडल जिला बन गया है. जबकि बेरमो मे सभी प्रकार की खनिज सम्पदा भरा पड़ा है. वहीं संघ के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा ने कहा कि गांधीवादी तरीके से सरकार यदि हमारी मांग को अमल मे नहीं लाई है तो आंदोलन का स्वरूप उग्र होगा और हम अपनी हक़ की लड़ाई सरकार से छीन कर लेंगे. धरने के 22वें दिन जारी रहने के वावजूद भी सरकार के द्वारा पहल नहीं किया गया. ऐसी स्थिति में हमारे आंदोलन का स्वरूप भी उग्र होगा. सभा मे उपस्थित सभी माननीय सदस्यों ने अपना पूर्ण समर्थन दिया.
इसे भी पढ़ें: आनंद मार्गी धर्म महासम्मेलन को लेकर कई ट्रेनों को मिला पुनदाग स्टेशन पर स्टॉपेज