रांची। झारखंड हाई कोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस एस चंद्रशेखर और जस्टिस जस्टिस रंगोंन मुखोपाध्याय की बेंच में शुक्रवार का हाई कोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन के द्वारा दाखिल सिविल मिसलेनियस पिटीशन को स्वीकार कर लिया है। एसोसिएशन की ओर से अध्यक्ष ऋतु कुमार और महासचिव नवीन कुमार ने अदालत में पक्ष रखा। अदालत ने एसोसिएशन को अलग से हस्तक्षेप याचिका दाखिल करने का निर्देश दिया है। याचिका स्वीकार होने से झारखंड हाई कोर्ट के अधिवक्ता अब चैंबर की लड़ाई न्यायिक रूप से भी लड़ सकेंगे।
उल्लेखनीय है कि झारखंड हाई कोर्ट के नये भवन (निर्माणाधीन) में अधिवक्ताओं के चैंबर और अन्य सुविधाओं को लेकर हाई कोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन ने पिछले दिनों आंदोलन भी किया था। अब एसोसिएशन चैंबर की लड़ाई न्यायालय में लड़ेगा। यह जानकारी झारखंड हाई कोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन के महासचिव नवीन कुमार और हाई कोर्ट के अधिवक्ता धीरज कुमार ने दी।