दुमका: दुमका जिले में चौकीदार के पद पर सीधी और बैकलॉग भर्ती के लिए जारी विज्ञापन संख्या 01/2024 को अपरिहार्य कारणों से रद्द कर दिया गया हैं. उपायुक्त कार्यालय ने यह जानकारी देते हुए कहा कि भर्ती प्रक्रिया में बदलाव किया जा रहा है और नई प्रक्रिया के तहत जल्द ही नया विज्ञापन जारी किया जाएगा.
उपायुक्त कार्यालय ने बताया कि आगामी भर्ती प्रक्रिया की जानकारी समाचार पत्रों और आधिकारिक वेबसाइट (dumka.nic.in) के माध्यम से सार्वजनिक की जाएगी. जिले के उम्मीदवारों को नई प्रक्रिया के बारे में समय पर जानकारी मिल जाएगी.
इस बदलाव से प्रभावित उम्मीदवारों को नई भर्ती प्रक्रिया का इंतजार है, और माना जा रहा है कि इस बदलाव से भर्ती प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी और सटीक बनाने का प्रयास किया जाएगा.