रांची: एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट के मुताबिक लोकसभा चुनाव जीतकर संसद पहुंचे 27 सांसद आपराधिक मामलों में दोषी करार दिये जा चुके हैं. इस लिस्ट में झारखंड के भी दो सांसद हैं. यह दोनों सांसद भाजपा के हैं। एक धनबाद से सांसद बने ढुल्लू महतो हैं और दूसरी कोडरमा से दूसरी बार सांसद चुनी गईं अन्नपूर्णा देवी. वहीं लोकसभा के 543 में से 27 सांसदों पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज है. इसमें झारखंड से एकमात्र सांसद ढुल्लू महतो का नाम शामिल है.
ढुल्लू के खिलाफ 22 आपराधिक मामले दर्ज
एडीआर ने चुनाव के लिए उम्मीदवारों के द्वारा दाखिल किए गए हलफनामे का अध्ययन करने के बाद जो रिपोर्ट तैयार की है उसमें उम्मीदवारों ने यह जानकारी दी है. ढुल्लू महतो ने चुनाव आयोग के समक्ष जो हलफनामा दाखिल किया था, उसमें उन्होंने कहा है उनके खिलाफ कुल 22 आपराधिक मामले दर्ज हैं. इनमें से 2 मामलों में उन्हें दोषी करार दिया जा चुका है. उन्होंने यह भी बताया है कि गंभीर आईपीसी की 34 धाराएं उनके खिलाफ लगी हैं.
अन्नपूर्णा के खिलाफ कोई गंभीर केस नहीं
कोडरमा से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने भी अपने चुनावी हलफनामे में यह घोषणा की है कि उनके खिलाफ 2 आपराधिक मामले दर्ज हैं. एक मामले में उन्हें दोषी करार दिया जा चुका है, लेकिन उनके खिलाफ गंभीर आईपीसी की कोई धारा नहीं लगी है.
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.