नई दिल्ली: एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की ताजा रिपोर्ट जारी कर दी गई है. वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान देश के 6 राजनीतिक दलों ने अपनी कुल आय की घोषणा कर दी है. रिपोर्ट के मुताबिक इन 6 राष्ट्रीय दलों के पास करीब 3077 करोड़ रुपये हैं. सबसे ज्यादा पैसे केंद्र सरकार की भारतीय जनता पार्टी के पास है. 2361 करोड़ रुपये के साथ भाजपा देश की सबसे अमीर पार्टी है. वहीं कांग्रेस द्वरा घोषित आय के हिसाब से उसके पास 452 करोड़ रुपये हैं. बता दें कि वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान 6 राष्ट्रीय दलों की कुल आय में से अकेले भाजपा का हिस्सा 76.73 प्रतिशत रहा. वहीं कांग्रेस की कुल आय के मामले में 14.70 प्रतिशत का हिस्सा है.

बता दें कि भाजपा ने 3077 करोड़ रुपये की आय का 60 फीसदी हिस्सा भी खर्च नहीं किया है. वहीं कांग्रेस की आमदनी से ज्यादा खर्च हुए हैं और वह घाटे में है. इसके अलावा भाजपा और कांग्रेस के अलावा बीएसपी, आम आदमी पार्टी (AAP), सीपीएम (CPM) और नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) ने भी अपनी आय घोषित की है.

क्या कहती है ADR रिपोर्ट

  • बीजेपी ने वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान 2360.84 करोड़ रुपये की कुल घोषित आय में से 1361.684 करोड़ रुपये खर्च किए हैं
  • कांग्रेस ने 452.37 करोड़ रुपये की कुल आय में से 467.13 करोड़ रुपये खर्च किए हैं
  • आम आदमी पार्टी ने अपनी 85.17 करोड़ रुपये की आय के मुकाबले 102.051 करोड़ रुपये खर्च किए हैं.
  • सीपीएम ने 141.66 करोड़ रुपये की कुल आय में से 106.067 करोड़ रुपये खर्च किए

ये भी पढ़ें: BREAKING: अपराधियों ने कार मालिक को दिया चकमा, लूट लिए गाड़ी में रखे 4 लाख रुपए व लैपटॉप

Share.
Exit mobile version