Joharlive Team
रांची। राज्यसभा चुनाव से एक दिन पूर्व भाजपा के प्रति सॉफ्ट रवैया सरला बिरला स्कूल पर भारी पड़ गया। जिला प्रशासन ने सरला बिरला स्कूल को कारण बताओ नोटिस जारी करने के साथ-साथ परिसर को खाली करने का निर्देश दिया है। यह मामला भाजपा के कार्यक्रम और भाजपा के नेताओं को ठहरने को लेकर है। एक दिन पहले सरला बिरला स्कूल के परिसर का इस्तेमाल भाजपा के कार्यक्रम के लिए किया गया था। रांची एसडीओ ने इसको लेकर स्कूल प्रबंधन को कारण बताओ नोटिस जारी किया। बैठक में मुख्य सचिव के एक पत्र का हवाला देते हुए कहा गया कि एक जून से किसी भी राजनीतिक कार्यक्रम नहीं होना है। इसके बावजूद सरला बिरला स्कूल में विधायक दल की बैठक के बाद उन्हें ठहरने की अनुमति दी गई। फिलहाल इस मामले में स्कूल की प्राचार्या को 24 घंटे में कारण बताओ नोटिस का जवाब देने का निर्देश दिया है। प्रशासन को इसकी सूचना भी नहीं दी गई थी। न हो भाजपा द्वारा और न स्कूल प्रबंधन द्वारा इसकी सूचना दी गई थी।
हालांकि , भाजपा के विधायकों को राज्यसभा चुनाव के मद्देनजर स्कूल परिसर में ही उन्हें एहतियातन निगरानी रखा गया था। रांची डीसी ने इस मसले पर स्कूल प्रबंधन को खाली करने का निर्देश दिया है। फिलहाल यह निर्देश लिखित तौर पर नहीं दी गई है, लेकिन मौखिक तौर पर स्कूल प्रबंधन को खाली कराने का निर्देश दिया गया है।