रांची : रांची नगर निगम के प्रशासक अमित कुमार ने शहर के आम नागरिकों से अपील की है कि चैती छठ पर्व के दौरान “Say No To Plastic” के थीम को ध्यान में रखते हुए छठ का त्योहार मनाए. उन्होंने सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग से हटकर, पर्यावरण अनुकूल सामग्रियों को अपनाने की भी अपील की है. चैती छठ और रामनवमी को लेकर विशेष सफ़ाई अभियान का जायजा लेने के लिए नगर प्रशासक खुद टीम के साथ निकले. उन्होंने विभिन्न जलाशयों के तट पर अवस्थित छठ घाटों का निरीक्षण किया. इस क्रम में वे कांके डैम, तेतर टोली तालाब, रिम्स तालाब, बनस तालाब गए.
छठ घाटों पर विशेष अभियान
प्रशासक ने कहा कि चैती छठ पर्व के दौरान एक साफ़ और स्वच्छ वातावरण में श्रद्धालु पूजा करे. निगम क्षेत्र कूड़ा मुक्त रहे, यह रांची नगर निगम की प्राथमिकता है. साफ़-सफ़ाई के दृष्टिकोण से उन्होंने सभी चिन्हित छठ घाटों तथा उसके सभी संपर्क पथों पर विशेष सफ़ाई अभियान चलाने का निदेश दिया. उन्होंने सभी घाटों में फैली गंदगी की सफाई, ग्रास कटिंग, झाड़ू, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव (तालाब के चारों तरफ) एवं तालाबों के संपर्क पथों के अलावा आस-पास के क्षेत्रों की सफाई सुनिश्चित करने का निदेश दिया. साथ ही सभी छठ घाटों पर पर्याप्त विद्युत/लाइट्स की व्यवस्था यथाशीघ्र सुनिश्चित करने का निदेश दिया.
जलकुंभी की सफाई तेज करें
कांके डैम के निरीक्षण क्रम में उन्होंने जलकुंभी की सफाई के कार्य में तीव्रता लाने का भी निदेश दिया. साथ ही उनके द्वारा विभिन्न तालाबों के रोप लाइट से किए जा रहे सौंदर्यीकरण कार्यों का भी निरीक्षक किया गया, जिसमे उन्होंने तालाबों के चारों ओर आकर्षक तरीके से लाइट्स को व्यवस्थित करने का निदेश दिया.
पूजा स्थल और मंदिरों की सफाई
आगामी रामनवमी पर्व को देखते हुए निगम के द्वारा सभी पूजा स्थलों ,मुख्य मन्दिरों एवं विभिन्न क्षेत्रों मे विशेष सफाई के लिए पिछले कई दिनों से विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है. प्रशासक तपोवन मंदिर तथा उसके आस-पास की साफ-सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने पहुंचे. उन्होंने मंदिर के आस-पास विशेष सफाई करने का निर्देश दिया. शोभायात्रा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु विभिन्न समितियों से समन्वय स्थापित करते हुए उनके द्वारा लगाये गये स्टॉल्स में निःशुल्क जलापूर्ति की व्यवस्था, निर्धारित स्थलों पर वाटर टैंकर तथा चलन्त शौचालय की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. इसके अलावा शोभायात्रा के सभी मार्गो में आवश्यकतानुसार लाईट की व्यवस्था करने का भी निदेश दिया.
इनकी रही मौजूदगी
अपर प्रशासक सौरभ प्रसाद, उप प्रशासक रविंद्र कुमार, सहायक प्रशासक सूरज प्रकाश, नगर प्रबंधक, सहायक अभियंता, जोनल सुपरवाइजर, वार्ड सुपरवाइजर एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें : शोभा यात्रा में बोले बंधु तिर्की, सरहुल हमारी पहचान और जीवन का आधार