रांची: छठ महापर्व को लेकर तैयारियां तेज हो गई है. ऐसे में रांची नगर निगम के प्रशासक अमीत कुमार गुरुवार को शहर के जलाशयों व तालाबों का निरीक्षण करने निकले. वहीं अन्य अधिकारियों ने भी अपनी टीम के साथ अलग-अलग इलाकों में व्यवस्था का जायजा लिया. प्रशासक ने संबंधित अधिकारियों व सुपरवाइजरों को निर्देश दिया कि कल तक सभी छठ घाटों को तैयार कर लिया जाए. नहाय-खाय के साथ 4 दिनों तक चलने वाला छठ महापर्व शुरू हो जाएगा. इसके अलावा उन्होंने टीम को साफ-सफाई प्रापर तरीके से करते हुए ब्लीचिंग और चूने का छिड़काव का कराने का भी निर्देश दिया. जिससे कि व्रतियों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े. बता दें कि पूरे शहर में 73 घाट बनाए गए है जहां पर व्रती भगवान सूर्य को अर्घ्य देंगे.
घाटों पर चेंजिंग रूम की व्यवस्था
उन्होंने बिजली शाखा के अधिकारियों को सभी स्ट्रीट लाइट्स को दुरुस्त करने को कहा. चूंकि छठ के दौरान लोगों का रात में भी आना-जाना होगा. उन्होंने ब्लैक स्पॉट को चिन्हित करते हुए तत्काल पर्याप्त लाइट लगाने को कहा. जिससे कि कोई घटना-दुर्घटना की संभावना न रहे. साथ ही घाटों पर चेंजिंग रूम के इंतजाम भी करने को कहा. जिससे कि व्रत करने वालों को घाट पर अर्घ्य के दौरान कोई परेशानी न हो.