रांची : कचरे के सोर्स सेग्रिगेशन को लेकर रांची नगर निगम गंभीर है. इसे लेकर नगर प्रशासक अमित कुमार अब शहर में पहले से बने मिनी ट्रांसफर स्टेशन का निरीक्षण कर रहे हैं. वहीं, उन्हें निर्देश दिया जा रहा है कि गीला और सूखा कचरा अलग-अलग कंपार्टमेंट में ही डालें. उन्होंने कहा कि गेल को गैस प्लांट के लिए हर दिन 150 मीट्रिक टन गीले कचरे की जरूरत है और इसे तब ही पूरा किया जा सकता है जब गीला कचरा अलग रखा जाएगा. चूंकि मिक्स कचरे को गैस प्लांट में नहीं भेजा जा सकता. इसलिए उन्होंने कलेक्ट करने वाले कर्मियों से भी कहा कि यह सुनिश्चित करे कि गीला कचरा अलग लेंगे और सूखा अलग.

एमटीएम में प्रोसेसिंग की ली जानकारी

हरमू एमटीएस, कांटाटोली तथा खेलगांव एमटीएस का निरीक्षण किया गया. उन्होंने वर्तमान समय में कचरे के सेग्रिगेशन और डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के बारे में सभी से पूछा. उन्होंने यह भी देखा कि किस तरह से कांपैक्टर के माध्यम से कितनी क्वांटिटी में गीला कचरा झिरी भेजा जा रहा है. इसके अलावा उन्होंने एसबीएम शाखा को निर्देश दिया कि वार्डों में सोर्स सेग्रिगेशन को लेकर जो भी कदम उठाना है उठाए. लेकिन यह सुनिश्चित करें कि गीला और सूखा कचरा एक साथ किसी भी हाल में न उठे. वहीं सभी सम्मानित नागरिकों से अनुरोध किया है कि कूड़ा कलेक्शन वाली गाड़ियों के हरे कंपार्टमेंट में गीला कचरा तथा नीले कंपार्टमेंट में सूखा कचरा डालना सुनिश्चित करें.

Share.
Exit mobile version