रांची: झारखंड में कई DC समेत प्रशासनिक पदाधिकारियों का तबादला किया गया है. उपायुक्त, गुमला के पद पर पदस्थापित शिशिर कुमार सिन्हा, भा.प्र.से. को स्थानान्तरित करते हुए विशेष सचिव, गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग, झारखण्ड, रांची के पद पर नियुक्त एवं पदस्थापित किया जाता है.
उपायुकत, गढ़वा के पद पर पदस्थापित राजेश कुमार पाठक, भा.प्रसे. को स्थानान्तरित करते हुए निदेशक, नगरीय प्रशासन, नगर विकास एवं आवास विभाग, झारखण्ड के पद पर नियुक्त एवं पदस्थापित किया जाता है. उपायुक्त, लोहरदगा के पद पर पदस्थापित दिलीप कुमार टोप्पो, भा.प्र.से. को स्थानान्तरित करते हुए निदेशक, खेलकूद, झारखण्ड, राँची के पद पर नियुक्त एवं पदस्थापित किया गया है.
मिशन निदेशक-सह-मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, झारखण्ड कौशल विकास मिशन सोसायटी, राँची के पद पर पदस्थापित सुनील कुमार, भा.प्र.से. अगले आदेश तक अपने कार्यों के साथ निदेशक, माध्यमिक शिक्षा, झारखण्ड, राँची के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे. उपायुक्त, गिरिडीह के पद पर पदस्थापित राहुल कुमार सिन्हा, भा.प्रःसे. को स्थानान्तरित करते हुए अगले आदेश तक निदेशक, पर्यटन, झारखण्ड के पद पर नियुक्त एवं पदस्थापित किया जाता है.