रांची: अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा है. जिसको लेकर पूरे देश में विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस-प्रशासन ने कमर कस ली है. इसी कड़ी में झारखंड में भी पुलिस अलर्ट मोड में आ गई है. सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक न हो इसके लिए पूरे राज्य में करीब 3500 अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की जाएगी. राज्य के सभी जिलों में जरूरत के हिसाब से 100 से लेकर 300 तक जवानों को सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है. ये सुरक्षा बल 18 से 22 जनवरी तक राज्य भर में तैनात रहेंगे. इसको लेकर गुरुवार को झारखंड पुलिस मुख्यालय की ओर से पत्र भेज कर राज्य के सभी जिलों के डीसी और एसपी को निर्देश जारी किया गया है.
राज्य में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा खुद DGP अजय सिंह कर रहें हैं. उनके तरफ से सख्त निर्देश है कि सुरक्षा में किसी भी प्रकार की चूक नहीं होनी चाहिए, साथ ही असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर बनाए रखने का निर्देश है. 22 जनवरी को देश भर सहित पूरे झारखंड में अलग अलग कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है, उसको लेकर ही यह तैयारी की जा रही है. कार्यक्रमों के दौरान सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर कार्रवाई करने का भी निर्देश DGP ने दिया है.