Bihar : BPSC की 70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) री एग्जाम प्रतियोगिता परीक्षा 4 जनवरी को होने जा रही है. इस परीक्षा के सफल और कदाचार मुक्त संचालन को लेकर पटना जिला प्रशासन ने व्यापक सुरक्षा और प्रशासनिक प्रबंध किए हैं. पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह और पुलिस अधीक्षक ने गुरुवार को एक बैठक आयोजित कर सभी तैयारियों की समीक्षा की.
बैठक में डीएम ने बताया कि इस परीक्षा के दौरान कदाचार रोकने के लिए पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी और पुलिस अधिकारी तैनात किए गए हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम, 1981 के तहत किसी भी उम्मीदवार द्वारा कदाचार करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. परीक्षा केन्द्रों पर किसी भी तरह की भीड़ या अव्यवस्था को रोकने के लिए कड़ी निगरानी रखी जाएगी.
परीक्षा में प्रवेश का समय
परीक्षा का समय 12:00 बजे से 02:00 बजे तक होगा और प्रवेश सुबह 09:30 बजे से शुरू होकर 11:00 बजे तक किया जाएगा. परीक्षा केन्द्रों पर मोबाइल, ब्लूटूथ, स्मार्ट घड़ियां जैसी इलेक्ट्रॉनिक सामग्री के इस्तेमाल पर पाबंदी रहेगी. ऐसे मामलों में उम्मीदवारों की उम्मीदवारी रद्द की जा सकती है.
कहा होगा परीक्षा का आयोजन
पटना जिले में 22 परीक्षा केन्द्रों पर इस परीक्षा का आयोजन होगा, जिसमें कदाचार की सूचना देने के लिए नियंत्रण कक्ष भी बनाया गया है. जिलाधिकारी ने इस परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए 24 स्टैटिक दंडाधिकारियों और पुलिस अधिकारियों की तैनाती के साथ-साथ अन्य सुरक्षात्मक उपायों को भी लागू किया है.
सभी अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि परीक्षा शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त हो.
Also Read : Birthday Party में फायरिंग, युवक गंभीर रूप से घायल
Also Read : राजधानी में मोबाइल चोर गिरोह का खुलासा, एक अरेस्ट
Also Read : मिथिला को मिली पहली महिला DIG
Also Read : BREAKING : सदर CO घूस लेते गिरफ्तार