चक्रधरपुर: कमलदेव गिरी हत्या के तीसरे दिन एसडीओ रीना हांसदा के नेतृत्व में चक्रधरपुर शहर में पुलिस प्रशासन ने फ्लैग मार्च निकाला. चक्रधरपुर भवन चौक से फ्लैग मार्च निकालते हुए संवेदनशील क्षेत्रों का भ्रमण किया गया. पवन चौक से फ्लैग मार्च निकलकर असलम चौक, वार्ड नंबर 10, दंदासाई, भारत भवन चौक, रेलवे क्षेत्र के इतवारी बाजार, रनिंग रूम, मेन रोड, शहीद भगत सिंह चौक, पुरानी रांची रोड, बाटा रोड समय 17 विभिन्न संवेदनशील क्षेत्र का भ्रमण किया गया.