Joharlive Team
हजारीबाग। जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज हो गई है. ऐसे में जिला प्रशासन सख्ती के मूड में आ गया है। इस बाबत हजारीबाग के विभिन्न चौक चौराहों पर मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान ऐसे व्यक्ति जो बगैर मास्क मिले, उनसे 500 रुपया प्रति व्यक्ति फाइन वसूला गया।
हजारीबाग जिला प्रशासन कोरोना को लेकर सख्त हो गया है। इस बाबत झंडा चौक पर मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया। यहां मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में चलाए गए अभियान में ऐसे व्यक्तियों से 500-500 रुपये जुर्माना वसूला गया, जो बगैर मास्क घर से बाहर निकले थे। हजारीबाग के मुख्य झंडा चौक के समीप सदर थाना के सामने यह जांच अभियान चलाया गया। जिला प्रशासन ने आम जनता से अपील भी की है कि संक्रमण से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और मास्क का उपयोग करें।