रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को रांची पहुंचकर एयरपोर्ट से लेकर राजभवन तक रोड शो करेंगे. पीएम के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने दोपहर 3 बजे से ही हरमू रोड में वाहनों का आवागमन बंद रखने का आदेश जारी कर दिया है. वहीं सुरक्षा में दो हजार जवान और अधिकारी तैनात किए गए हैं. इसको लेकर गुरुवार को पुलिस अधिकारियों ने धुर्वा विस्थापित भवन में पुलिस ब्रीफिंग की. बताया गया कि रोड शो को देखते हुए सभी ऊंची इमारतों पर स्नाइपर तैनात किए गए हैं. हर जगह सीसीटीवी और ड्रोन से निगरानी की जाएगी. तीन लेयर में सुरक्षा रहेगी. रेफ की दो कंपनियों को अलग से तैनात किया गया है.

साथ ही सड़क के किनारे वाहनों की पार्किंग पर रोक रहेगी. बम निरोधक दस्ता व अग्निशमन दस्ता भी मौजूद रहेगा. वहीं सड़क किनारे की गई बैरिकेडिंग से अंदर किसी को भी प्रवेश करने की अनुमति नहीं है. इससे संबंधित आदेश ट्रैफिक एसपी कैलाश करमाली ने ट्रैफिक ड्यूटी में तैनात सभी पुलिसकर्मियों को दिया है. उक्त मार्ग पर हिनू की ओर से आने वाले वाहन सवार शालीमार बाजार के रास्ते रिंग रोड होते हुए शहर के रातू रोड या कांके रोड की ओर जा सकेंगे. इसी प्रकार कांके से आने वाले वाहन सवार रिंग रोड के रास्ते बूटी मोड़ होते हुए शहर के अंदर प्रवेश कर सकेंगे.

Share.
Exit mobile version