पाकुड़ : शहर में अतिक्रमण को लेकर जिला प्रशासन व नगर परिषद की ओर से सड़क किनारे अतिक्रमण हटाने को लेकर अभियान शुरू किया गया. शहर के दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाए जाने पर अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर अंचल निरीक्षक पाकुड़ देवकांत सिंह व नगर परिषद प्रशासक राजकमल मिश्रा के नेतृत्व में शहर के मुख्य मार्ग में जेसीबी व पुलिस बल के साथ नगर परिषद के कर्मचारियों ने अतिक्रमण हटाया.
मौके पर मौजूद अंचल निरीक्षक देवकांत सिंह ने कहा कि शहर के लोग ही इस सड़क पर चलते हैं. दुकानदारों के अतिक्रमण कर लेने से सड़क पर जाम की स्थिति बनी रहती है. जिसके कारण दुर्घटना घटती है. इसलिए प्रशासन ने अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया. साथ ही शहर के मेला मैदान स्थित दुकानदारों को भी हिदायत दी गई कि जल्द ही अपनी दुकान के सामने को खाली करें नहीं तो जो भी सामान सड़कों पर एवं अतिक्रमित क्षेत्र में रहेगा उसको जब्त कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें : खड़ी टूरिस्ट बस में ट्रक ने मारी टक्कर, एक की मौत व आधा दर्जन घायल