कोडरमा: हजारीबाग के बरही में सरस्वती पूजा मूर्ति विसर्जन के दौरान रूपेश पांडेय की हत्या का मामला शांत नहीं हो रहा है. इस घटना के साइड इफैक्ट कोडरमा में भी दिखने लगे हैं. इससे शहर में तनाव बढ़ गया है. जिले में तनाव की स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने धारा 144 लगा दिया है. इसके साथ ही पुलिस प्रशासन की टीम सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रख रही है. कोडरमा में धारा 144 लागू होने के बाद एसडीओ मनीष कुमार और एसडीपीओ अशोक कुमार के नेतृत्व में झुमरी तिलैया और कोडरमा में फ्लैग मार्च निकाला गया. इस फ्लैग मार्च में बड़ी संख्या में पुलिस बल शामिल थे. इस दौरान लोगों से अपील की गई है कि सोशल मीडिया पर अफवाह या भड़काऊ बातों को नहीं फैलाएं. अगर अफवाह फैलाने के आरोप में पकड़े जाते हैं तो कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
बरही में रूपेश पांडेय की मौत के बाद कोडरमा में तनाव की स्थिति बनी हुई है. जिला प्रशासन ने धारा 144 लागू करते हुए जुलूस और रैली पर पाबंदी लगा दी है. एसडीओ मनीष कुमार ने कहा कि सोशल मीडिया पर जिला प्रशासन की नजर है. अशांति फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि जिले में शांती व्यवस्था कायम रहे, इसको लेकर धारा 144 लागू कर दिया है. एसडीपीओ अशोक कुमार ने कहा कि कई लोगों को सोशल मीडिया पर भड़काऊ संदेश फॉरवर्ड करने के आरोप में हिदायत में लिया और बांड भरवाया गया है. उन्होंने कहा कि कोडरमा पुलिस सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग कर रही है.