गुमला : विजया दशमी पर्व पर रावण दहन कार्यक्रम को लेकर प्रशासन और पब्लिक के बीच बढ़ते विवाद को देखते हुए अंततः प्रशासन ने कुछ शर्तों के साथ रावण दहन की अनुमति दे दी है. अब परमवीर अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में ही रावण दहन होगा. प्रशासन ने जनता की भावनाओं और बढ़ते दबाव के बीच इसकी अनुमति दे दी है, जिसमें कुछ शर्तों के साथ रावण दहन किया जाएगा. प्रशासन के इस निर्णय से लोगों में खुशी है.
जानें क्या है मामला
मालूम हो कि परमवीर अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में कई दशकों से रावण दहन की परंपरा रही है. ऐसे में इस बार प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी थी, जिसके बाद स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश था. उसके बाद समिति के साथ आमलोगों ने प्रशासन के प्रति नाराजगी जताते हुए एक बैठक भी की थी. इसकी सूचना शहर में आम लोगों को दी गई, ताकि इसका विरोध किया जा सके. इसी दौरान प्रशासन ने कुछ शर्तों के साथ परमवीर अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में रावण दहन की अनुमति दे दी है.