मेदिनीनगर: आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर प्रशासन ने मेदिनीनगर में आयोजित योगी आदित्यनाथ की रैली में शामिल होने जा रहे बुलडोजरों को जब्त कर लिया है. यह कार्रवाई सरकारी नियमों और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से की गई है. सूत्रों के अनुसार, इन बुलडोजरों पर भारतीय जनता पार्टी के पोस्टर और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीरें लगाई गई थीं, जो रैली में समर्थन दिखाने के लिए शामिल होने वाले थे. प्रशासन ने इन बुलडोजरों को अवैध प्रचार के रूप में माना और उन्हें जब्त कर लिया.
पुलिस ने बताया कि सभी जब्त जेसीबी को शहर थाना परिसर में खड़ा किया गया है. प्रशासन का कहना है कि यह कदम चुनावी प्रक्रिया को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण बनाए रखने के लिए उठाया गया है. प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल न हों और चुनावी माहौल को शांतिपूर्ण बनाए रखने में मदद करें.