पाकुड़ : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पाकुड़ दौरे को लेकर उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से बाजार समिति मैदान में प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया. उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने बारीकी से कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करते हुए पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. उपायुक्त ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि कार्यक्रम स्थल की तैयारियों में किसी प्रकार की कोई चूक नहीं होनी चाहिए. इस पर खास ध्यान रखा जाय. साथ ही कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के द्वारा विभिन्न योजनाओं से सम्बन्धित लगने वाली स्टॉल को ससमय लगवाने का निर्देश दिया, सुरक्षा व्यवस्था की पुख्ता इंतजाम के साथ- साथ कार्यक्रम में बैठने की व्यवस्था, पेयजल आदि की पूर्ण इंतजाम किया जाय. कार्यक्रम स्थल के निरीक्षण के बाद उपायुक्त ने मुख्यमंत्री के विश्राम आदि की व्यवस्था हेतु पाकुड़ परिसदन का भी निरीक्षण कर जिला नजारत उप समाहर्ता को आवश्यक दिशा निर्देश दिया.
मौके पर उप विकास आयुक्त मो० शहिद अख्तर, पुलिस अधीक्षक एच.पी जनार्दनन, अनुमण्डल पदाधिकारी हरिवंश पंडित, स्थापना उप समाहर्ता विकास कुमार त्रिवेदी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजीत कुमार विमल, नगर परिषद, प्रशासक राजकमल मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें: पत्रकार से मारपीट करने वालों पर कार्रवाई की मांग, एसडीओ को सौंपा ज्ञापन