बोकारो: लोकसभा चुनाव की तिथियां घोषित होने के साथ ही जिले के विभिन्न चौक चौराहों पर स्टेटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) द्वारा छोटे – बड़े वाहनों की जांच की जा रही है. शनिवार देर रात को एसडीओ चास ओम प्रकाश गुप्ता ने विधि व्यवस्था समेत निर्वाचन को देखते हुए पश्चिम बंगाल राज्य के सीमावर्ती मिर्धा (पिंड्राजोरा) चेक पोस्ट का औचक निरीक्षण किया.उन्होंने प्रतिनियुक्त स्टेटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) के वाहन जांच पंजी की जांच की. साथ ही एसडीओ ने स्वयं कई छोटे,बड़े वाहनों का जांच किया.
उधर,जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त के निर्देश पर जिले के विभिन्न प्रखंडों में भी स्थापित स्टेटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) द्वारा चेक पोस्ट पर विभिन्न छोटे – बड़े वाहनों की जांच की जा रही है. वहीं बीडीओ,सीओ ने भी एसएसटी चेकपोस्ट का निरीक्षण किया. एसडीओ चास ने टीम के साथ शनिवार रात चास- पुरूलिया राष्ट्रीय राजमार्ग समीप स्थित विभिन्न लाइन होटलों,ढ़ाबों का औचक निरीक्षण किया. मौके पर अंचल अधिकारी चास समेत अन्य उपस्थित थे.