जमशेदपुर: जमशेदपुर में सचिव पेयजल एवं स्वच्छता विभाग मनीष रंजन एवं पुलिस महानिरीक्षक (मानवाधिकार) अखिलेश कुमार झा ने दुर्गा पूजा के मद्देनजर विधि व्यवस्था संधारण एवं अन्य तैयारियों की समीक्षा बैठक की. जिले के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए सचिव, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने कहा कि सभी विभागीय पदाधिकारी तत्परता से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वह्न करेंगे, आपसी समन्वय के साथ कार्य करें और जो जिम्मेदारी जिला प्रशासन द्वारा दी गई है उसे व्यक्तिगत जिम्मेदारियों से ऊपर उठकर प्राथमिकता में रखें. साथ ही उन्होंने जिला कंट्रोल रूम में अग्निशामक, विद्युत विभाग, पेयजल तथा विधि व्यवस्था से जुड़े अन्य संबंधित विभागों के प्रतिनिधि की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करने की बात कही.
जिला स्तरीय कंट्रोल रूम के अलावा सभी नगर निकायों में वॉर रूम का गठन
पुलिस महानिरीक्षक (मानवाधिकार) ने सभी पूजा पंडालों में अधिष्ठापित अग्निशामक की जांच कर लेने, सीसीटीवी कार्यरत हैं या नहीं तथा सुरक्षा व्यवस्था में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों एवं पुलिस बल को हमेशा सतर्क रहने के निर्देश दिए. वही बैठक मे जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त ने जिले के वरीय प्रभारियों को प्रशासनिक तैयारियों की जानकारी देते हुए बताया कि जिला स्तरीय कंट्रोल रूम के अलावा सभी नगर निकायों में वॉर रूम का गठन किया गया है. साथ ही अतिरिक्त कंट्रोल घाटशिला अनुमंडल में बनाया गया है. सभी दुर्गा समिति के साथ बैठक, पेश ए इमाम, शांति समिति की बैठक थानावार तथा जिला स्तर पर केन्द्रीय शांति समिति के साथ बैठक के अलावा प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक तैयारियां की गई है.
बड़े अस्पतालों में आकस्मिक स्थिति के लिए 20 बेड तैयार
बता दें की पंडालों का औचक निरीक्षण जिले के वरीय पदाधिकारियों द्वारा नियमित किया जा रहा, ड्रोन कैमरा, सीसीटीवी से हरेक गतिविधि पर नजर रखी जा रही है. सभी पंडालों में वॉलंटियर्स की प्रतिनियुक्ति के अलावा प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति का संयुक्तादेश जारी किया गया है. स्ट्रीट लाईट, विद्युत तार की मरम्मती, बेरिकेडिंग एवं साफ-सफाई, मेडिकल इमरजेंसी के लिए 22 एंबुलेंस, पंडालों में फर्स्ट एड किट, अग्निशामक, सड़क मरम्मतीकरण आदि के कार्य किए गए हैं. साथ ही शहर के बड़े अस्पतालों में आकस्मिक स्थिति के लिए 20 बेड तैयार रखा गया है तथा एंटी लार्वा छिड़काव, फॉगिंग पंडालों में कराया जा रहा है.
सोशल मीडिया पर राखी जा रही है कड़ी निगरानी
विधि व्यवस्था के संधारण को लेकर 12 सुपर जोनल, 35 जोनल मजिस्ट्रेट, 164 स्टेटिक मजिस्ट्रेट तथा विसर्जन के लिए 16 मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई है. संवेदनशील पंडालों को चिन्हित करते हुए सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था के संधारण को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है साथ ही सोशल मीडिया पर किसी तरह से भ्रामक व अपुष्ट खबरों का प्रचार प्रसार नहीं हो इसकी कड़ी निगरानी की जा रही है. वरीय पुलिस अधीक्षक ने पुलिस प्रशासन की तैयारियों को लेकर बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर 1152 लोगों के विरूद्ध धारा 107 में कार्रवाई की गई है. सभी प्रतिमा विसर्जन,जुलूस, भीड़ के रूट का भौतिक सत्यापन किया जा चुका है. सुगम यातायात व्यवस्था की नियमित समीक्षा की जा रही, बड़े पंडालों के बाहर वाहनों की पार्किंग के लिए मीडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार किया गया है.
सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर अतिरिक्त सुरक्षा बलों की प्रतिनियुक्ति
20 से 23 अक्टूबर तक प्रत्येक दिन प्रात: 4 बजे से 11 बजे दिन तक सभी प्रकार के भारी वाहनों(बस को छोड़कर) का परिचालन पूर्णत: वर्जित है. वहीं 24 अक्टूबर को प्रात: 6 बजे से विसर्जन तक सभी प्रकार के भारी वाहनों(बस सहित) एवं चार पहिया वाहनों का परिचाचन पूर्णत: वर्जित रहेगा. सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर अतिरिक्त सुरक्षा बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है. शहर में पुलिस पदाधिकारियो द्वारा फ्लैग मार्च किया गया है, श्रद्धालुओं की भीड़ के मद्देनजर नियमित सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की जा रही है. समीक्षा बैठक के बाद सचिव, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग तथा पुलिस महानिरीक्षक (मानवाधिकार) द्वारा जिला कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया साथ ही आम बागान पूजा पण्डाल, मानगो स्थित स्वर्णरेखा घाट पहुंचकर उन्होने विसर्जन रूट, घाट की साफ-सफाई, बेरिकेडिंग, सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा कर जरूरी दिशा निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें: गुमला जिले में तैनात प्रभारी आइएएस और आइपीएस ने तैयारियों का लिया जायजा, पूजा को लेकर दिए निर्देश