जमशेदपुर : त्योहार व लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट है. सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस की ओर से बिष्टुपुर में पैदल गश्त करते हुए आमजन को सुरक्षा का एहसास दिलाया. बिष्टुपुर के लोयला स्कूल से शुरु हुई यह पैदल गश्त धतकीडीह तालाब, हावड़ा बेकरी होते हुए कबीर मेमोरियल के पास खत्म हुई. गश्त के दौरान एसएसपी ने लोगों से उनकी समस्याओं को भी जाना. इस दौरान एसएसपी किशोर कौशल, सिटी एसपी मुकेश कुमार लुनायत और बिष्टुपुर थाना प्रभारी समेत पुलिस बल मौजूद रहे.

एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि सुरक्षा और लोगों के बीच सामुदायिक पुलिसिंग के उद्देश्य से पैदल गश्त की शुरुआत की गई थी. इसके तहत सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में सप्ताह में दो से तीन दिन एक से डेढ़ किलोमीटर पैदल गश्त करने का आदेश दिया गया था. आज बिष्टुपुर में पैदल गश्त किया गया है. वहीं लोकसभा चुनाव में भी किसी तरह की समस्या ना हो इस बात को भी ध्यान में रखा गया है.

इसे भी पढ़ें: आर्य बिहार बिल्डर के संचालक को अपराधियों ने दी गोली मारने की धमकी, रंगदारी नहीं देने पर कर्मचारियों के साथ की मारपीट

इसे भी पढ़ें: मिड डे मिल खाने के बाद 100 बच्चों की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती

इसे भी पढ़ें:PMCH से फरार हुआ कैदी, डबल मर्डर के आरोप में था बंद, मचा हड़कंप

Share.
Exit mobile version