पटना: बिहार के मधेपुर जिले में एक गंभीर घटना सामने आई है, जहां एडीएम (असिस्टेंट डिवीजनल मजिस्ट्रेट) पर बैडमिंटन के खिलाड़ी से मारपीट करने का आरोप लगा है. खिलाड़ी ने आरोप लगाया है कि एडीएम ने जबरन उसे बैडमिंटन खेलने के लिए दबाव डाला और जब उसने गलत शॉट खेला, तो एडीएम ने उसे दौड़ाकर पीटा और उसका रैकेट तोड़ दिया. इस घटना में खिलाड़ी का सिर फट गया और उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
क्या है पूरा मामला?
यह घटना मधेपुर जिले के बीपी मंडल इंडोर स्टेडियम की है. पीड़ित खिलाड़ी देवराज ने बताया कि शनिवार शाम जब वह अपने नियमित समय पर बैडमिंटन खेलने स्टेडियम गया था, तो एडीएम ने उसे खेलने के लिए मजबूर किया. देवराज ने बताया कि वह तीन घंटे तक खेलने के बाद थक गया था और घर लौटने की इच्छा जता रहा था, लेकिन एडीएम ने उसे जबरन कोर्ट में खेलने के लिए कहा. इसके बाद, जब देवराज ने एक गलत शॉट खेला, तो एडीएम गुस्से में आ गए और उसे दौड़ा-दौड़ाकर पीटने लगे. खिलाड़ी का कहना है कि इस दौरान एडीएम ने उसका रैकेट भी तोड़ दिया.
किसी तरह से देवराज भागकर अपनी जान बचाने में सफल हुआ, लेकिन घटना के बाद उसका सिर फट गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. घटना के बाद, पीड़ित खिलाड़ी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और मामले की जांच की मांग की है.