रांची: वरीय पुलिस अधीक्षक एवं ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ने रांची जिला के सभी पुलिस उपाधीक्षक पुलिस निरीक्षक एवं थाना प्रभारियों के साथ बैठक कर जितने भी लंबित केस है उनका समीक्षा किया और इस माह के अंत तक निष्पादन करने का दिशा निर्देश दिया, क्योंकि हाल ही में पुलिस मुख्यालय के द्वारा यह निर्देश दिया गया था 5 वर्षों से अधिक जितने भी विशेष अविशेेष कांड लंबित हैं उसे जल्द से जल्द निष्पादित किया जाए साथ ही शीतकालीन विधानसभा सत्र और आने वाले नव वर्ष के लिए विधि व्यवस्था चाक-चौबंद रखने का भी निर्देश दिया गया।
रांची जिला में नशा के कारोबार करने वालों पर नकेल कसने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया गया और अवैध नशा का कारोबार कर रहे कारोबारियों पर भी लगाम लगाने तथा नव वर्ष के लिए पर्यटन स्थलों में पुलिस की तैनाती और वहां विधि व्यवस्था को मजबूत करने के लिए गश्ती बढ़ाने के साथ जितने भी वारंटी और कुर्की के लंबित मामले हैं उसे माननीय न्यायालय से समन्वय स्थापित कर निष्पादन करने हेतु निर्देशित किया गया।