रांची। राजधानी रांची में ट्रैफिक व्यवस्था को सुगम बनाने एवं सभी चौक-चौराहों को जाम मुक्त बनाने के उद्देश्य से अपर नगर आयुक्त कुंवर सिंह पाहन शनिवार को कई चौक चौराहों का निरीक्षण किया।
इन चौक चौराहों में जेल चौक, न्यूक्लियस मॉल चौक, लालपुर चौक, कांटाटोली चौक, मुंडा चौक, सुजाता चौक सहित अन्य शामिल है। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद थे। इन मुख्य चौक-चौराहों पर लेफ्ट फ्री करने और उसके सुंदरीकरण के लिए संबंधित पदाधिकारियों को एक सप्ताह के अंदर आवश्यक कार्यवाही के लिए दिशा-निर्देश दिये गये।
अपर नगर आयुक्त ने विद्युत शाखा के कर्मियों को संबंधी चौक-चौराहों पर लगे ट्रैफिक पोस्ट, कैमरा एवं स्ट्रीट लाइट का स्थल चिन्हित कर शिफ्ट करने और उनको ठीक करने का निर्देश दिया। अपर नगर आयुक्त ने अभियंत्रण शाखा के अभियंताओं को एक सप्ताह के अंदर एस्टीमेट तैयार करने साथ ही सभी मुख्य चौक-चौराहों पर आवश्यक निर्माण करने एवं चौक पर बने नालों को स्लैप से ढकने का निर्देश दिया।
इसके अलावा बाजार शाखा के कर्मियों को विभिन्न चौक-चौराहों पर लगे होर्डिंग को दीवार से सटाकर शिफ्ट करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि ऐसा करने से लेफ्ट लेन को फ्री होगा और वाहनों को आने-जाने के लिए पर्याप्त जगह मिलेगी। साथ ही उन्होंने इंफोर्समेंट सेल को विभिन्न चौक-चौराहों से अतिक्रमण और अवैध कब्जा हटाने का निर्देश दिया। स्वच्छता शाखा के कर्मियों को विभिन्न चौक-चौराहों पर साफ-सफाई, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव आदि स-समय करने का निर्देश दिया।