बोकारो: सूचना प्रसारण मंत्रालय के अपर महानिदेशक सह विकसित भारत संकल्प यात्रा के केंद्रीय पर्यवेक्षक शंभूनाथ चौधरी अपने दो दिवसीय झारखंड दौरे के दूसरे दिन बोकारो पहुंचे. यहां उन्होंने पेटरवार फारेस्ट गेस्ट हाउस में उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री जी., विकसित भारत संकल्प यात्रा की जिला नोडल पदाधिकारी मनीषा वत्स एवं अन्य संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक की. साथ ही बैठक में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत किए जा रहे कार्यक्रमों एवं आने वाले दिनों में प्रस्तावित कार्यक्रमों की जानकारी ली. उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा के महत्व और इसके पीछे प्रधानमंत्री के विजन से संबंधित पदाधिकारियों को अवगत कराया. इसके अलावा जिले में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गरांटी योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना आदि से संबंधित परियोजनाओं की जानकारी ली. मौके पर उपस्थित उप विकास आयुक्त ने विस्तार से जिले में हुए विकास कार्यों की जानकारी दी.
विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में हुए शामिल
सूचना प्रसारण मंत्रालय के अपर महानिदेशक शंभूनाथ चौधरी पेटरवार प्रखंड के ओरदाना पंचायत में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में शामिल हुए. यहां इन्होंने कई लाभुकों के बीच पीएम उज्जवला योजना के तहत गैस चूल्हा वितरण किया. साथ ही उन्होंने महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गरांटी योजना के तहत बने मनरेगा पार्क का निरीक्षण किया. फिर वह कसमार प्रखंड के फार्मटांड पहुंचे. जहां जेएसएलपीएस महिला समूहों, फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन द्वारा 25 एकड़ भूमि में किए गए आम, अमरूद, नींबू की बागवानी, सब्जी की खेती एवं मनरेगा के तहत बिरसा सिंचाई कूप, अमृत सरोवर आदि का जायजा लिया.
पीएम आवास कंपलेक्स एवं लर्निंग म्यूजियम का किया निरीक्षण
वहीं उन्होंने भूमिहिनों के लिए जिला प्रशासन बोकारो के पहल पर गोमिया प्रखंड के सियारी पंचायत में बनाए गए पीएम आवास कंपलेक्स एवं लर्निंग म्यूजियम के रूप में विकसित किए गए कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, गोमिया का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बच्चियों से संवाद किया. जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न वर्गों के समग्र विकास को लेकर किए गए अनूठे कार्य को देख सूचना प्रसारण मंत्रालय के अपर महानिदेशक सह विकसित भारत संकल्प यात्रा के केंद्रीय पर्यवेक्षक शंभूनाथ चौधरी ने प्रसन्नता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि वह जिले में हुए इन विकास कार्यों की जानकारी केंद्रीय स्तर पर उचित प्लेटफार्म पर रखेंगे.
ये रहें मौजूद
मौके पर पीआइबी के ओमकांर पांडेय, जिला कृषि पदाधिकारी उमेश तिर्की, जेएसएलपीएस के डीपीएम प्रकाश रंजन, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, परियोजना पदाधिकारी डीआरडीए पंकज दूबे, मणीकांत, संबंधित प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं प्रखंड स्तरीय कर्मी आदि उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें: शिक्षक नियुक्ति को लेकर जीएल चर्च समिति ने किया प्रदर्शन, पादरी एवं सचिव पर लगाया धांधली का आरोप
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.